सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में हिंदू धर्म के भगवान की तुलना मदिरा से कर दी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया.
नरेश अग्रवाल के बयान से मचा बवाल-
- सदन में उस वक़्त बवाल मच गया जब सपा नेता नेता नरेश अग्रवाल ने देवी-देवताओं की तुलना शराब से की.
- राज्यसभा में एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने बताया कि 1991 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कई ‘रामभक्त’ जेल गए थे.
- उन्होंने बताया कि उस समय कई स्कूलों को अस्थाई जेल बना दिया गया था.
- आगे उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक जेल में वो भी गए थे.
- वहां उन्होंने दीवार पर रामभक्तों द्वारा लिखी गई दो लाइन पढ़ी थी.
- उन दो लाइनों को सपा सांसद ने सदन में सुनाया.
- नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे श्रीराम जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, सिया पत रामचंद्र की जय.’
- लाइनों को सुनते ही सदन में बवाल मच गया.
- बीजेपी सांसद नरेश अग्रवाल से माफ़ी मांगने की मांग करने लगे.
- इसके बाद बीजेपी में ‘श्री राम का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: मायावती का राज्यसभा से इस्तीफे का फैसला स्वभाविक : लालू
यह भी पढ़ें: सैफई में शिवपाल यादव पर ये क्या बोल गए नरेश अग्रवाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें