रियो ओलंपिक में भारत के कुश्ती पहलवान नरसिंह यादव को दोबारा हुए डोप टेस्ट में क्लीन चिट मिल गयी है।
पिता पंचम यादव ने प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद:
- कुश्ती पहलवान नरसिंह यादव को दोबारा डोप टेस्ट में क्लीन चिट मिल गयी है।
- जिसके बाद नरसिंह के पिता पंचम यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।
- इस दौरान पंचम यादव ने कहा कि, वो प्रधानमंत्री के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं और वो पीएम का का ये एहसान नहीं भूलेंगे।
- गौरतलब है कि, कुश्ती पहलवान नरसिंह यादव ने ओलंपिक का टिकट न मिलने पर उन्होंने अपने खिलाफ साजिश की बात कही थी।
- जिसके बाद मामला प्रधानमंत्री के संज्ञान में आया और नरसिंह यादव का दोबारा टेस्ट कराया गया, जिसमें उन्हें क्लीन चिट दे दी गयी।
- नरसिंह यादव को क्लीन चिट मिलने के बाद पिता पंचम यादव और कुश्ती संघ के पदाधिकारी बनारस स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचे।
- जहाँ उन्होंने पीएम के जनसंपर्क कार्यालय के प्रतिनिधि शिवशरण पाठक को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
- इस दौरान मीडिया से बातचीत में पंचम यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप कर मेरे बेटे को न्याय दिलाया, जिससे वो ओलंपिक में शामिल हो सकेगा।
- पहलवान के पिता ने आगे बोलते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतने कम समयावधि में उनके बेटे के साथ जो न्याय किया है, वो उसे कभी नहीं भूलेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें