बता दें कि दिल्ली-NCR पहले भी जहरीली धुंध की चपेट में आ चुका है, जी हां उस समय प्रदूषण का स्तर सारी सीमाओं को पार कर चुका था. वहीँ आज और कल का दिन दिल्ली वालों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है, लेकिन ये समस्या सिर्फ दिल्ली में ही नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी आज सुबह से ही धुंध में ये शहर गायब सा हो गया है और हवा में ये जहर’ बेहद खतरनाक स्तर तक घुल गया है. इसी बीच 7 नवम्बर की तस्वीर नासा ने जारी की है जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदूषण किस स्तर तक फैला हुआ है.
नासा की तस्वीर ने दिखाया दिल्ली का डरावना सच
- 7 नवम्बर को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा था.
- सभी पैरामीटर इसके आगे बौना साबित हो गए.
- तस्वीरों में पटना से लाहौर तक धुंध दिखाई दे रही है.
- लेकिन दिल्ली में इसका असर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
- सबसे अधिक दिल्ली में धुंध का कहर है.
- कई लोगों को साँस लेने में तकलीफें हो रही हैं, गले में जलन हो रही है.
- पर्यावरण विभाग के अनुसार, अगले 7-8 दिनों तक ऐसा ही माहौल बना रहेगा.
- जबकि इसका असर लखनऊ,कानपुर, और एनसीआर से सटे इलाकों में भी देखा गया है.
- वहीँ इसको लेकर अब राजनीति होती दिखाई दे रही है.
- आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो चुके हैं.
- वहीँ कपिल मिश्रा भी दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल पर हमला करना शुरू कर दिया था.
- वहीँ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हवा में जहरीले कण इस कदर घुले हुए हैं कि साँस के साथ अन्दर तक जा रहे हैं.
- इसके कारण गले में जलन भी हो रही है.
- बिना मास्क के बाहर जाने से बचने की सलाह भी दी जा रही है.
- वहीँ सुबह और शाम को सैर करने वालों को भी मौसम साफ रहने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है.