हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राहत दी है. परंतु कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज कर दी है.
पटियाला कोर्ट ने लिया अहम फैसला :
- हल ही में पटियाला कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में एक अहम फैसला लिया है
- जिसके तहत सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी को कोर्ट ने राहती दी है
- परंतु इस निर्णय में सुब्रमण्यम स्वामी को किसी तरह की राहत नही मिली है
- दरअसल, कोर्ट ने कहा है कि स्वामी को कांग्रेस और AJL की बैलेंस शीट और आयकर संबंधी दस्तावेज नहीं मिलेंगे.
- गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट को अहम फैसला सुनाना था.
- कोर्ट को यह तय करना था कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को कांग्रेस पार्टी की 2010-11 की बैलेंस शीट, आयकर रिटर्न और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड AJL के भी वित्तीय दस्तावेज बतौर सुबूत दिए जाएं या नहीं.
- बता दें कि 12 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को पलट दिया था
- जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत दी थी.
- गौरतलब है कि ट्रायल कोर्ट ने उनको कांग्रेस और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड की इनकम टैक्स बैलेंस शीत,
- इसके साथ ही मंत्रालयों के कागजात सौंपने का आदेश दिया था.