देश की सबसे पवित्र नदी गंगा को नुकसान पहुंचाने वालों को केंद्र सरकार सजा देने और जुर्माना लगाने की तैयारी में है। इसके लिए केंद्र के एक पैनल ने ‘नेशनल रिवर गंगा बिल-2017’ ड्राफ्ट किया है।
गंगा को नुकसान पहुँचाने वालों को भरना होगा जुर्माना-
- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी गंगा को नुकसान पहुँचाने वालो की अब खैर नहीं।
- केंद्र सरकार गंगा को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की तैयारी में है।
- केंद्र के एक पैनल ने ‘नेशनल रिवर (रेजुवनेशन, प्रोटेक्शन और मैनेजमेंट) गंगा बिल-2017’ ड्राफ्ट किया है।
- इसके अंतर्गत नदी नदी को प्रदूषित करने वाले को 7 साल की कैद की सजा हो सकती है।
- इसके अलावा नदी का पानी रोकने और रिवर बैंक पर कब्ज़ा करने वालों पर जुर्माना लग सकता है
- इस जुर्माने की रकम 100 करोड़ हो सकती है।
- ख़बरों के अनुसार ड्राफ्ट को फाइनल करने से पहले केंद्र यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ साझा करेगी।
देश की पहली जीवंत नदी है गंगा-
- देश की पवित्र नदी गंगा को जीवंत नदी का दर्ज़ा प्राप्त है।
- इसके अनुसार इस नदी को नुकसान पहुँचाने वाले को वोही सजा मिलनी चाहिए जो किसी इंसान को नुकसान पहुँचाने पर मिलती है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने महात्मा गांधी को क्यों बताया ‘चतुर बनिया’!
यह भी पढ़ें: रेलवे की लापरवाही: अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को फर्श पर गुजारनी पड़ी पूरी रात!