नौशेरा हमले को लेकर पाकिस्तान आर्मी की ओर की गई बयानबाजी की रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कलई खोल दी. वहीं, इंडियन आर्मी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके यह भी बताया कि नौशेरा में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.
दिलेरी से इंडियन आर्मी ने घुसपैठ की नाकाम
- दरअसल, भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि नौशेरा में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.
- मेजर जनरल अशोक नरूला ने बताया है कि नौशेरा में पाकिस्तानी चौकी घुसपैठियों की मदद कर रही थी.
- उन्होंने कहा कि ऐसे में घुसपैठ के खिलाफ भारतीय सेना बड़ी कार्रवाई कर रही है.
- सेना की कार्रवाई पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, ”भारतीय सेना की एलओसी के उस पार की गई कार्रवाई का भारत सरकार समर्थन करती है. जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए ऐसी कार्रवाई की जरूरत है.”
- बता दें कि इस बारे में पाकिस्तानी आर्मी लगातार बयान दे रही है कि उसके यहां भारत की ओर से कोई हमला नहीं किया गया है.