पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। रविवार सुबह से ही पाक की ओर से अंधाधुंध फायरिंग हुई।
पाक की नापाक हरकतें जारी-
- रविवार सुबह करीब 6.30 बजे पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
- नौशेरा सेक्टर में पाक ने गोलाबारी की और मोर्टार दागे।
- भारतीय सेना ने प्रभावी रुप से पाक की इस हरकत का जवाब दिया।
- रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मनीष मेहरा ने बताया कि आर्मी ने पाक की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है।
हिंसा भड़काने की साजिश-
- रक्षा सूत्रों के मुताबिक पाक हिंसा भड़काने के लिए जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र आतंकवादियों को भेजना चाहता है।
- माना जा रहा है कि 100 से अधिक लश्कर और जैश के आतंकी एलओसी पर लॉन्चिग पैड का इंतजार कर रहे हैं
- इसकी कारण आतंकियों को कवर दिया जा रहा है।
- मालूम हो कि पाक ने हाल ही में पुंछ के खारी कारमारा इलाके में एलओसी पर बैट ऑपरेशन किया था।
- इसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे।
CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला-
- श्रीनगर के पंथा चौक में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ।
- इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान के घायल होने की सूचना है।
- आईजी सीआरपीएफ रविदीप सिंह साही ने बताया कि यह हमला सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ।
- उन्होंने बताया कि इस हमले में एक एसआई शहीद हो गए।
- जबकि 2 जवान घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: जाम से छुटकारा दिलाएगी पोर्टेबल रेड लाइट!
यह भी पढ़ें: अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उनके घर में किया नज़रबंद!