पूर्व क्रिकेटर व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अपने पद का कार्यभार संभालने के साथ ही मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. दरअसल सिद्दू ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही यह बात कही थी कि वे अपना शो नहीं छोड़ेंगे. जिसके बाद विपक्षी दलों द्वारा इस मामले पर विरोध किया जा रहा है. साथ ही कहा जा रह अहै कि कोई भी मंत्री दो काम एक साथ नहीं कर सकता है. जिसके बाद सिद्धू अपनी ज़िद पर अड़ गए हैं व उनका कहना है कि वे दिन में मंत्रालय संभालेंगे व रात में अपने शो की शूटिंग करेंगे जिसपर अब सीएम अमरिंदर सिंह द्वारा कानूनी सलाह लेने की बात कही जा रही है.
सिद्धू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बदल पर लगाया आरोप :
- हाल ही में पंजाब कांग्रेस की सरकार में निकाय मंत्री चुने गए नवजोत सिंह सिद्धू की इन दिनों मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
- दरअसल उन्हें एक पूरा मंत्रालय दिया गया है, साथ ही यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी बताई गयी है.
- आपको बता दें कि इस मंत्रालय कि ज़िम्मेदारी के साथ ही वे अपने शो को भी समानांतर रूप से चलाना चाहते हैं.
- परंतु उन के इस निर्णय पर विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है.
- जिसके बाद अब सिद्धू अपनी शो करने की जिद्द पर अड़ गए हैं.
- इसके साथ ही उनकी पत्नी व पूर्व विधायक नवजोत कौर ने भी सिद्धू का समर्थन किया है.
- जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी प्रमुख व सीएम अमरिंदर सिंह द्वारा इस मामले पर कानूनी सलाह लेने का निर्णय लिया गया है.
- यही नहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि इस मामले में क़ानून के जानकार ही सही राय दे सकेंगे.
- जिसके बाद सिद्धू के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
- सिद्धू का कहना है कि वे दोनों काम समानांतर रूप से चला लेंगे.
- यही नहीं उन्होंने कहा है कि वे दिन में पंजाब में अपना कार्यभार संभालेंगे,
- तो वहीँ रात में अपने शो की शूटिंग करेंगे और दोनों कामों में से किसी एक पर भी दूसरे काम का प्रभाव नहीं पड़ेगा.
- अपने इस बयान के बाद उन्होंने कहा कि उनका पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बदल जैसा कोई शराब, रेट खनन या परिवहन का कोई व्यवसाय नहीं है.