पूर्व भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू और मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ़ कर दिया है कि वो अमृतसर सीट से कांग्रेस पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगें.
भाजपा का दामन छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
- आज जहां विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हुआ.
- वहीँ नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर सीट से अपने पद की दावेदारी का एलान कर दिया है.
- नवजोत सिंह सिद्धू पर लम्बे समय से अटकले लग रही थीं की वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
- कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने इस बात का एलान किया था.
- उन्होंने बोला था कि इस सीट से सिद्धू लड़े या वो बात एक है.
- उन्होंने ये भी कहा था कि अगर किसी एक की बात आती है तो वो इस सीट से हट जाएंगी.
- सिद्धू की पत्नी ने भी भाजपा पार्टी से इस्तीफा दिया है.
- साफ़ है कि वो इस बार का चुनाव नहीं लड़ेंगीं.
केजरीवाल ने दिया था डिप्टी सीएम बनने का ऑफर
- अगर अरविन्द केजरीवाल की मानें तो सिद्धू पार्टी में इसलिए नहीं आये क्योकि.
- उन्हें मुख्यमंत्री बनना था पर उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था.
- आज निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों का एलान होते ही पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है.
- आज से निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में आचार सहिता लागू कर दी है.