भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर आज मुंबई में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. भारत हमेशा से ही अपनी सेना व सैनिकों को लेकर गौरवांवित रहा है. जल सेना हो थल सेना हो या वायुसेना सबका अपना अपना स्थान है. भारत में हमेशा विविधता में एकता रही है.
आज नौसेना दिवस के अवसर पर मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया पर सजावट देखते ही बनती है. गेटवे ऑफ़ इंडिया तिरंगे से सराबोर है. आज शाम के समय बीटिंग रिट्रीट के समय नौसैनिकों ने मार्च किया. पुरे इलाके को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है. अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं.
1971 के पाक के साथ युद्ध में जिस तरह से नौसेना ने दुश्मनों को सबक सिखाया था. आज भी भारतीय नौसेना के नाम से दुश्मन देश के माथे पर पसीना आ जाता है.
विश्व में है पांचवा स्थान :
- भारतीय नौसेना अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जानी जाती है.
- इसके साथ ही यह भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षक भी है.
- 79,023 नौसेनिको से लैस यह विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी नौसेना है.
- भारतीय नौसेना ना केवल सीमा की सुरक्षा को प्रमुखता से निभाती है.
- यहाँ तक कि विश्व के अन्य प्रमुख मित्र राष्ट्रों के साथ सैन्य अभ्यास में भी सम्मिलित होती है.
- पिछले कुछ वर्षों से नौसेना लागातार आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर है.