सयुंक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाब शरीफ द्वारा दिए गए भारत विरोधी भाषण के बाद अब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस भाषण में उन्होंने आतंकियों को शहीद कहकर संबोधित किया है।
आतंकी बुरहान वानी को बताया हीरो :
- हाल ही में अपने भाषण में नवाब शरीफ ने भारत की जमकर आलोचना की।
- इसके साथ ही हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी की प्रशंसा भी की।
- अपने इस विरोधी भाषण के कारण वे अब आलोचनाओं में घिर गए हैं।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस भाषण पर भारत ने उनको जमकर फटकार लगाई है।
- भारत ने कहा है कि एक आतंकवादी की इस मंच पर सराहना करके पाकिस्तान ने ‘खुद को दोषी ठहरा’ दिया है।
- इसके साथ ही विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने भी नवाब शरीफ की कड़ी आलोचना की।
- उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा जैसे मंच पर एक राष्ट्रनेता के मुँह से ऐसे सराहना ‘चौंकाने’ वाली घटना है।
- आपको बता दें कि बुरहान वानी हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वघोषित कमांडर था।
- यह एक आतंकवादी संगठन के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से जाना जाता है।
- नवाब शरीफ अपने करीब 20 मिनट के भाषण में आधे समय वह कश्मीर पर केन्द्रित रहे।
- इसके साथ ही शरीफ ने कश्मीरियों के स्वतंत्रता संग्राम के ‘प्रतीक’ के रूप में वानी की सराहना भी की।
- शरीफ़ के अनुसार भारत के कश्मीर पर अवैध कब्जे पर स्वतंत्रता लेकर एक ‘नयी पीढी़’ स्वत: ही उठ खड़ी हुयी है।
- इसके साथ ही नवाब ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये वानी का परिचय एक ‘युवा नेता’ के रूप में दिया है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक ‘लोकप्रिय और शांतिपूर्ण’ स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक के रूप में उभरे हैं।
यह भी पढ़े : पाक को करारा जवाब देने के लिए पीएम ने की हाईप्रोफाइल मीटिंग !