छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हौसले बुलंद है, गत मंगलवार को तड़के तीन बजे बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थी। इसके बाद अब नारायणपुर जिलें के अमदई घाटी शिविर में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
-
जिला बल एवं सशस्त्र बल (छत्तीसगढ़ शस्त्र बल) की संयुक्त पुलिस टीम सड़क निर्माण सुरक्षा पर अमदई घाटी, राजपुर के लिए रवाना हुई थी।
-
नक्सलियों ने सुबह करीब नौ बजे पुलिस टीम पर हमला करते हुए बम विस्फोट कर दिया।
-
नक्सलियों द्वारा किये गये इस बम विस्फोट से जिला बल आरक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी घायल हो गए।
-
नरेन्द्र सिंह के चेहरे एवं शरीर में गहरी चोटें आयी हैं। नरेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेस से जिला मुख्यालय लाया गया।
-
गंभीर रूप से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना कर दिया गया।
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि आमने-सामने की लड़ाई में सक्षम न होने के कारण इस तरह से बम विस्फोट करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहें हैं।
-
करीब दो महीने पहले नक्सलियों ने अमदई घाटी में निर्माण कार्य करने वाले दो सुपरवाइजरों को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद काम बंद हो गया था।