छत्तीसगढ़ हमेशा से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. जिसके तहत यहाँ आये दिन नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बालों पर हमले किये जाते हैं. परंतु बीते कुछ समय से यह सिलसिला लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 24 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये है.
सात सीआरपीएफ जवान हुए घायल-
- छत्तीसगढ़ हमेशा से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता रहा है.
- यहाँ आये दिन नक्सलियों द्वारा हमले किये जाते रहे हैं.
- इसी क्रम में सुकमा में नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हुई.
- नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 24 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए.
- यह मुठभेड़ करीब दोपहर 12:25 पर हुई.
- घायल जवान सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन से हैं.
- इसके अलावा इंस्पेक्टर-रैंक के एक अधिकारी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं.
- कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने हमला किया था.
- इस हमले में सेना ने अपने 12 बहादुर जवानों को खो दिया था.
- जिसके बाद सेना ने कंकर में दबिश कर एक नक्सली को धर-दबोचा था.
यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा : तिथि बढ़ाने की छात्र कर रहे मांग, SC कर चुका है इंकार!
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के किसानों ने 25 अप्रैल को अपनी हड़ताल ख़त्म करने का किया ऐलान!