जेएनयू से लापता नजीब अहमद का अबतक कुछ सुराग नहीं लग पाया है.पुलिस एवं प्रशासन द्वारा इस मामले में ढिलाई बरती जा रही है.ताज़ा खबर ये है की नजीब अहमद के परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है.परिवारजनों का कहना ये है कि बदायूं में उनके मकान पर छापेमारी के वक़्त उन्हें बहुत परेशान किया है.
पुलिस ने किया आरोपों से इनकार
- जेएनयू से लापता नजीब अहमद के केस में दिल्ली पुलिस तफ्तीश कर रही है.
- दिल्ली पुलिस ने परिवारजनों के आरोपों से साफ़ इनकार किया है.
- पुलिस द्वारा कहा जा रहा है की वो केवल अपना काम कर रही है.
- शनिवार को की थी छापेमारी,करीब पचास पुलिसकर्मी एक साथ पहुंचें थे.
- परिवार वालों का आरोप है शनिवार को सुबह चार बजे पहुंची थी पुलिस.
पुलिस ने लगाया परिवार पर आरोप
- परिवार के सदस्यों ने बोला पुलिस उन्हें धमका रही थी.
- उनपर नजीब को छुपाये जाने का आरोप लगाया जा रहा था.
- नब्बे साल के नजीब अहमद के नाना को भी परेशान किया गया है.
- दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) रवींद्र यादव द्वारा बयान दिया गया है.
- उन्होंने बोला पुलिस द्वारा नजीब को ढूँढने की हर संभव कोशिश हो रही है.
- पुलिस नजीब के मामा के घर छापेमारी करने गयी थी.
- डीसीपी द्वारा इस छापेमारी टीम का नेतृत्व किया गया था.
- फिलहाल आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.