केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली टेक्टबुक्स का रिव्यु किया जाएगा। ये रिव्यु नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानि एनसीआरटी करेगी।
किताबों में हो सकते है बदलाव-
- मोदी सरकार ने स्कूल की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा करने का फैसला किया है।
- किताबों की समीक्षा की जिम्मेदारी एनसीआरटी को सौंपी गई है।
- खबरों के अनुसार एनसीआरटी के एक अधिकारी के मुताबिक यह समीक्षा इसलिए की जा रही है ताकि पिछले 10 सालों की बड़ी घटनाओं को किताबों में शामिल किया जा सके।
- बता दें कि कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की किताबों में यह समीक्षा की जाएगी।
- एनसीआरटी अधिकारी ने बताया कि इस बात पर विचार हो रहा है कि इन किताबों में किस प्रकार के बदलाव होने चाहिए।
- उन्होंने बताया कि इसके लिए एक इंटरनल ग्रुप बनाया गया है जो इस पर काम कर रहा है।
- पहले यह कहा जा रहा था कि जिन किताबों के खिलाफ सरकार को शिकायतें मिली है उन्हीं की समीक्षा होगी।
- अधिकारी के अनुसार इन बदलावों के बाद जीएसटी और नोटबंदी जैसे बदलावों को शामिल किया जा सकता है।
- एनसीईआरटी द्वारा तैयार पाठ्यक्रम का अनुसरण सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय करते हैं।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय से संबद्ध विद्यालय, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम का अनुसरण करते हैं।
यह भी पढ़ें: अब पेट्रोल-डीजल की होगी होम-डिलीवरी!
यह भी पढ़ें: बॉस का शानदार बोनस, 125 कर्मचारियों को दी स्कूटी!