सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और नेपाल की खुली सीमा पर तैनात दोनो देशों की पुलिस ने कमान संभाल ली है। बार्डर पर आने जाने वाले हर शख्स की सघन तलाशी ली जा रही है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की खुली सीमा से विरोधी ताकतो को रोकने के लिए ये सर्च आपरेशन किया जा रहा है। हमेशा से देश विरोधी ताकतों के लिए कहीं न कहीं वरदान साबित होती आ रही है।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चला सर्च आपरेशन
- देश के कई इलाकों में सीरियल ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की पुख्ता रिपोर्ट के बाद देश की सीमाओं पर लगी तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर पर अपना पहरा काफी कड़ा कर दिया है।
- भारत और नेपाल दोनों देशों की पुलिस ने अपराधीयों की धरपकड़ के लिए इंडो नेपाल बार्डर पर संयुक्त कार्रवाई के तहत सघन तलाशी अभियान चलाया है।
- इंडो नेपाल रुपईडीहा सीमा पर तैनात सुरक्षा दस्ता काफी अलर्ट हो गया है।
- भारत नेपाल बार्डर के रुपईडीहा थाने में तैनात थानाध्यक्ष छोटक यादव के अनुसार सीमा पर बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के लिए पुलिस टीम द्वारा मिशन आपरेशन खोज चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़े-सर्जिकल आपरेशन के बाद मुस्लिम समाज ने जमकर किया ढोल नंगाड़ो पर डांस
- देश में कोई अवांछित तत्व किसी भी कीमत पर इंट्री न कर पायें इसके लिए सरहद की निगहबानी में लगी पुलिस टीम देश की सुरक्षा के मामले को लेकर काफी अलर्ट है।
- इसी के मद्देनजर सीमा पार से हर आने जाने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है और काफी जांच पड़ताल के बाद ही बार्डर से किसी भी व्यक्ति को सीमा पार से आने और जाने की अनुमति दी जा रही है।
- देश की सुरक्षा और अवांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चल रही पुलिस की दो देशों की पुलिसिंग की इस कार्रवाई को इलाके के लोग भी काफी सराह रहे हैं।
- इस मौके पर थानाध्यक्ष छोटक यादव, एएसआई सत्यदेव प्रसाद, महेन्द्र सिंह सहित नेपाली जमुनहा थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार क्षेत्री दल बल के साथ मौजूद रहे।
[ultimate_gallery id=”21077″]