स्पाइसजेट के सह-संस्थापक अजय सिंह अब प्रसिद्ध टेलीविजन न्यूज चैनल NDTV को नया कलेवर देंगे। पिछले दिनों आर्थिक तंगी से दौर से गुजरने वाले इस चैनल का सौदा 600 करोड़ रुपये में हो चुका है। चैनल के अब नये मालिक स्पाइसजेट के सह-संस्थापक और मालिक अजय सिंह होंगे।

यह भी पढ़ें… 2 रुपये में बिके स्पाइसजेट के 58.46 फीसदी शेयर!

600 करोड़ में हुआ NDTV का सौदा :

  • खबरों के मुताबिक NDTV चैनल का कुल सौदा करीब 600 करोड़ रुपये में हुआ।
  • खबर है कि इस सौदे में करीब 100 करोड़ तक नगद रॉय दंपत्ति को मिल सकता है।
  • जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट के सह-संस्थापक और मालिक अजय सिहं के पास एनडीटीवी के करीब 40 फीसदी शेयर होंगे।
  • मिली जानकारी के मुताबिक प्रणव रॉय और राधिका रॉय के पास करीब 20 फीसदी शेयर होंगे।

यह भी पढ़ें… गड्ढामुक्त: नपेंगे 10 जिलों के 73 PWD अधिकारी!

अजय सिंह बनेंगे एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयर धारक :

  • 600 करोड़ का सौदा होने के साथ स्पाइसजेट के सह-संस्थापक और मालिक अजय सिंह एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयर धारक बनेंगे।
  • खबरों के मुताबिक NDTV के सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि चैनल अजय सिंह को बेचा जा चुका है।
  • चैनल के सूत्रों ने बताया कि सौदा पक्का हो चुका है और संपादकीय अधिकार के साथ चैनल की बागडोर अजय सिंह के हाथ में होगी।

यह भी पढ़ें… ‘पाकिस्तान अब आतंकिस्तान’, UN में भारत ने पाक को लताड़ा

कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए दोषी प्रणव रॉय :

  • गौरतलब है कि पूर्व में इनकम टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) ने NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय को कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए दोषी ठहराया था।
  • सीबीआई ने 5 जून 2017 को प्रणव रॉय के घर पर तलाशी ली।
  • खबरों के मुताबिक सीबीआई ने दिल्ली में दो, देहरादून में एक और मसूरी के एक परिसर में तलाशी ली थी।
  • CBI ने प्रणव रॉय, राधिका रॉय, एवं RRPR होल्डिंग्स के खिलाफ एक प्रइवेट कंपनी और ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ का नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
  • NDTV का 600 करोड़ में सौदा होने का साथ ही एक टेलीविजन मीडिया के एक युग का अंत हो गया।

यह भी पढ़ें… स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन: नेवी को मिली पहली ‘कलवारी’!

अजय सिंह ने दिया था मोदी सरकार का नारा :

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें