नीति आयोग ने एलान किया है की अब भारत के सभी राज्यों को स्वाथ्य के क्षेत्र में आंका जाएगा उसी के अनुसार रैंक दी जाएगी.
स्वास्थ्य के सभी संकेतकों पर रैंक
- इन्फेंट मोर्टेलिटी रेट,सेक्स रेश्यो,बर्थ रेट और डेथ रेट जैसे आंकड़ों पर नजर रहेगी.
- राज्यों को इन्ही सब आंकड़ों पर एक रैंक दी जाएगी.
- ताकि मूल्यांकन हो सके कि कौन सा राज्य किस क्षेत्र में पीछे है.
- सरकार ने इसी सन्दर्भ में एक हेल्थ बुक रिलीज़ की है.
- जिसका नाम थिंक टैंक है.
नीति आयोग ने एक इंडेक्स जारी की है
- इन सारे संकेतकों पर एक इंडेक्स तैयार की गयी है.
- जिससे हर राज्य के स्तर को आंका जा सके.
- वक़्त वक़्त पर इस इंडेक्स के आंकड़ों में बदलाव किया जाएगा.
- इसी को लेकर नीति आयोग ने वेबसाइट जारी करने की सोची है.
- जिसमें ऐसा प्रारूप पहले से ही तैयार होगा और केवल डाटा फीड होगा.
- एक थर्ड पार्टी द्वारा इस पर काम किया जाएगा.
- जिसके बाद ये भारत में स्थित सारे राज्यों के आकड़ें आ जायेंगे.
- इसे राज्यों को आंकने का सबसे बेहतर तरिका माना जा सकता है.
- जिसे राष्ट्रीय तौर पर जनहित के लिए माना जा रहा है.
- अगर ये सिस्टम लागू हो गया तो भारत में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या जल्द ख़त्म होगी.