पीएम मोदी के अपना पद भार संभालने के साथ ही सबसे प्रमुख कदम अगर कोई रहा है तो वह है विश्व के कई देशों के साथ अपने संबंध स्थापित करना. इसी कारण वे कई बार विभिन्न देशों के दौरे पर जा चुके हैं. इसी क्रम में उन्होंने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट भी लागू किया था. जिससे विभिन्न देश भारत से जुड़ सके और यहाँ पर रोज्जार के नए आयाम हो सकें. जिसके बाद इस वर्ष की शुरुआत से ही विभिन्न देशों के कई दिग्गज भारत दौरा भी कर चुके हैं. इसी क्रम में अब नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी भी अपने पांच दिवसीया दौरे पर हैं.
पीएम मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किए गया स्वागत :
- नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी अपने भारत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं.
- जिसके तहत वे बीते दिन राजधानी दिल्ली पहुंची थीं जिसके बाद आज राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत हुआ है.
- बता दें कि उनका स्वागत खुद पीएम मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया है.
- जिसके बाद उन्होंने महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं.
- बता दें कि अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति भंडारी देश के सभी दिग्गज राजनेताओं से भेंट करेंगी.
- जिसके तहत वे आज पीएम मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट कर सकती हैं.
- जिसके बाद वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट करेंगी.
- आपको बता दें कि इस भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच कई तरह के मुद्दों पर चर्चाएँ होनी हैं.
- साथ ही कई मुद्दों पर आवश्यक संधियाँ भी की जानी हैं जिससे आने वाले समय में दोनों देश अच्छे संबंध स्थापित कर सकेंगे.
- आपको बता दें कि राष्ट्रपति भंडारी से पहले हाल ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री भी भारत के दौरे पर रह चुके हैं.
- बता दें कि दौरे के अंतर्गत दोनों देशों के बीच कई तरह के मुद्दों पर संधि की गयी हैं.