पांच दिवसीय भारत दौरे पर आए नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए द्वीपक्षीय वार्ता के बाद दोनों के पीएम ने एक साझा बयान दिया। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। आगे पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने का अवसर मिला, मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है।

यह भी पढ़ें… नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत में हुआ भव्य स्वागत

द्वीपक्षीय वार्ता की बड़ी बातें :

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत करने का अवसर मिला, मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है।
  • नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्यौता दिया।
  • द्वीपक्षीय वार्ता में भारत और नेपाल के बीच 8 समझौतों पर लगी मुहर।

यह भी पढ़ें… रामनाथ कोविंद को नेपाली राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई!

क्या कहा पीएम मोदी ने-

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश राजनयिक संबंधों की 70वीं साल मना रहे हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा दोनों देशों का रिश्ता हिमालय जितना पुराना।
  • आगे कहा नेपाल में आई बाढ़ के संदर्भ में बात करें तो मैंने भारत की ओर से हर संभव सहायता का प्रस्ताव फिर दोहराया है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि Arun III के लिए जमीन के मुद्दे का हल हो चुका है।
  • उद्घाटन के लिए मुझे नेपाल के लिए आमंत्रित करने के लिए पीएम देउबा को धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ें… ‘सुप्रीम’ फैसला : निजता का अधिकार मौलिक अधिकार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें