प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में नीदरलैंड पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट से मुलाकात की. मुलाकात के बाद नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट पर हिंदी का खुमार छा गया.
मार्क रट हिंदी में किया पीएम मोदी को धन्यवाद-
https://twitter.com/MinPres/status/879709261651161090
- नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट ने हिंदी में पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया.
- नीदरलैंड्स के पीएम ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को पधारने के लिए धन्यवाद किया.
- नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में नीदरलैंड पहुंचे थे.
- यहाँ पीएम मार्क रट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पधारने के लिए धन्यवाद किया.
नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी साइकिल-
Thank you @MinPres @markrutte for the bicycle. pic.twitter.com/tTVPfGNC9k
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2017
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा पूरी कर भारत लौट आए हैं.
- पीएम मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा करके लौटे हैं.
- बुधवार सुबह पीएम मोदी ने एक फोटो ट्वीट की है.
- इस फोटो में वह साइकिल पर बैठे दिख रहे हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट को साइकिल गिफ्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा है.
यह भी पढ़ें: 3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नीदरलैंड पहुंचे पीएम मोदी!
यह भी पढ़ें: भारत और नीदरलैंड के संबंध बहुत पुराने: पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#hindi language
#Mark Rutte
#mark rutte hindi language
#netherlands
#netherlands prime minister
#netherlands prime minister mark rutte
#PM Mark Rutte
#Prime Minister Mark Rutte
#नरेंद्र मोदी
#नीदरलैंड
#नीदरलैंड्स
#नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#प्रधानमंत्री मार्क रट