सोनी चैंनल पर प्रसारित होने वाले क्राईम पेट्रोल व अन्य टीवी सीरियल में काम कर चुके एक टीवी कलाकार को पुलिस ने 43 लाख रूपये की नई करेंसी नोट के साथ दबोचा है। इस कलाकार को भोपाल के होशंगाबाद में पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कलाकार सहित तीन लोगों को मौके से पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला :
- जानकारी अनुसार पकड़े गए टीवी कलाकार की पहचान राहुल चेलानी के रुप में हुई है।
- चेलानी मुंबई में रहकर टीवी सीरियल में काम करता है।
- गुरूवार को वह इनोवा कार में अपने भाई कपिल चेलानी और ड्राइवर बृजेश चौर के साथ होशंगाबाद गया था।
- कार पर एंटीकरप्सन सोसाइटी अध्यक्ष की नेम प्लेट लगी हुई।
- गाड़ी मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड है।
- यहां चेंकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस ने उनकी गाड़ी से 2000 की नई करेंसी के कई बंडल बरामद किये।
- इसमें 20 और 50 के बंडल भी शामिल थे।
- कुल रकम 43 लाख रूपये बरामद हुई। इतनी भारी मात्रा में नई करेंसी कहा से मिली वह सफाई नहीं दे सकें।
- पुलिस ने इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
- वहीं गाड़ी व रूपये जब्त कर लिया है।
- पुलिस को आशंका है कि यह मामला ब्लैकमनी को व्हाइट में बदलने से जुड़ा हुआ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें