नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बम की सूचना मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं।
ट्रेन के अंदर बम होने की मिली खबर-
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के अंदर बन होने की खबर मिली।
- रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे बम की सूचना मिली।
- जिसमें कहा गया गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा है।
- उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तलाशी अभियान चला रहे हैं।
- तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।
ली गई रेलगाड़ियों की तलाशी-
- एक अज्ञात कॉलर द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने व्यस्त स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ली गई।
- रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे फोन काल मिली।
- जिसमें कहा गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा हुआ है।
- सूचना मिलने के बाद सभी 16 प्लैटफॉर्म पर तलाशी शुरू कर दी गई।
- यह तलाशी अभियान करीब पांच घंटे तक चला।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें