नागालैंड में चल रही राजनीतिक गर्माहट हर पल नए मोड़ लेती नजर आ रही है.हरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने पर हो रहे ज़ोरदार प्रदर्शन के बीच नागालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.आज हुई बैठक में नए मुख्यमंत्री पर निर्णय लिया गया.डॉ. शूर्होज़ेली लाइज़ेत्सु नगालैंड के नये मुख्यमंत्री होंगे.
नगालैंड डेमोक्रेटिक एलाइंस के चेयरमैन
- कल मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
- जेलियांग के खिलाफ पार्टी विधायकों ने बगावत कर दी थी.
- जिसके बाद नेफ्यू रियो राज्य के अगले मुख्यमंत्री चुने गए थे.
- मामला ये है कि राज्य में होने वाले शहरी निकाय चुनाव में
- महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने के खिलाफ सुर उठने लगे थे.
- विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग होने लगी थी.
- राज्य के एकमात्र सांसद नेफ्यू रियो इस पद के अहम दावेदार माने जा रहे थे.
- आधिकारिक तौर पर राज्यपाल द्वारा इस्तीफा मंज़ूर कर लिया गया है.
- राज्यपाल पी बी आचार्य ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा स्वीकार क्र मंज़ूर कर दिया है..
- रविवार को इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि
- जेलियांग अपने मुख्यमंत्री पद सेइस्तीफा दे सकते हैं.
- मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की पुष्टि कर दी थी.
नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन हासिल
- नेफ्यू रियो को 49 विधायकों का समर्थन मिल रहा था.
- इन 49 विधायकों में आठ विधायक निर्दलीय हैं.
- रियो और जेलियांग द्वारा कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की गयी.
- ये मुलाकात बहुत लम्बी नहीं थी.ऐसा माना जा रहा है कि सारी बातों की
- विस्तृत जानकारी राजनाथ सिंह को अभी नहीं दी गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें