देश की राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कथित कमी की वजह से एक नवजात ने दम तोड़ दिया। यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से करीब 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मामले में योगी सरकार की बहुत किरकिरी भी हुई थी।
यह भी पढ़ें… सीएम के गढ़ में मौत का कहर, 48 मौतों का जिम्मेदार कौन?
अॉक्सीजन की कमी से नवजात ने तोड़ा दम :
- परिजन के मुताबिक, बच्चे का जन्म सोमवार को राव तुलाराम अस्पताल में हुआ था।
- नवजात से सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से बच्चे की तबीयत अचानक ही खराब हो गई।
- इसके बाद आनन-फानन में चिकित्सकों को ऑक्सीजन देने के लिए बुलाया गया लेकिन तब तक पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें… वायरल सच: अखिलेश यादव ने 5 करोड़ देकर रुकवाई ‘ऑक्सीजन सप्लाई’!
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत :
- नवजात के मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
- नवजात के पिता ब्रिजेश कुमार सिंह ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी का आरोप लगाया।
- कहा हमारे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत थी।
- लगाते हुए कहा चिकित्सकों को बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
- हालांकि, अस्पताल ने इस तरह के आरोपों को खारिज कर दिया है।
- अस्पताल का कहना है कि नवजात की मौत का कारण सांस लेने संबंधी दिक्कतें रहीं।
- नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें… पूर्वांचल: 39 साल में 25 हजार मौतें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें