दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में एनआईए को पाकिस्तान के होने का सबूत मिला
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए पुलवामा में हुए आतंकी हमले को सुलझाने के करीब पहुंच गया है।
- जैश-ए-मोहम्मद के चार या पांच आतंकियों द्वारा अभियान चलाए जाने के सबूत मिले हैं।
- इसमें आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और स्थानीय भी शामिल हैं |
- 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी के मालिक की पहचान हो गई है।
- पुलवामा में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
- यह वाहन कश्मीर में लगभग आठ साल पहले पंजीकृत हुआ था।
- मालिक को जानकारी थी कि उसके वाहन का इस्तेमाल आतंकी कर रहे हैं।
- वह फिलहाल गायब है।
- एनआईए के अधिकारी ने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी पदचिह्न स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
- हमलावर के वाहन मे मौजूद कंटेनर में आरडीएक्स भरा हुआ था।
- एनआईए को पता चला कि डार पिछले साल मार्च में गायब होने के बाद से ही जेईएम की यूनिट में सक्रिय था।
- इस आतंकी समूह में सीमापार के आतंकवादी बड़े पैमाने पर शामिल हैं।
- आदिल सीआरपीएफ को पसंद नहीं करता था
- सुरक्षा बलों ने मई या जून 2018 के अंत में डार के काकापोरा घर को कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की थी।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]