मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक पर केंद्र सरकार ने क़ानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुस्लिम धर्म प्रचारक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज एक मामले में भारत की NIA ने 10 जगहों पर छापे मारे की है।
NIA ने कसा शिकंजा :
- आतंकवाद रोधी कानून UAPA के तहत NIA ने दर्ज एक प्राथमिकी को संज्ञान में लेते हुये जाकिर नाइक का नाम शामिल किया है।
- NIA ने इस प्राथमिकी में जाकिर नाइक के साथ IRF के अलावा एक और नाम भी शामिल किया है।
- NIA के DG ने एक समाचार पत्रिका में बताया कि यह सिर्फ एक क़ानूनी प्रक्रिया का ही हिस्सा है।
- इस तहत सबूतों को एकत्र करने के लिये यह छापे मारी की गयी है।
- सूत्रों के अनुसार, मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक को भी NIA पूछताछ के लिए बुला सकती है।
- मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक फिलहाल अभी भारत से बाहर हैं।