जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आतंकी गतिविधियाँ काफी बढ़ती नज़र आ रही है. ये आतंकवादी सेना को अपना निशाना बना रहे हैं साथ ही इस तरह की दहशतगर्दी में घाटी के लोग भी शिकार बन रहे हैं. एक और ऐसी चीज़ है जिसका शिकार घाटी के लोग बन रहे हैं और वह है क्षुब्ध मानसिकता जिसके चलते वे अपना भविष्य बिगाड़ किसी और ही राह पर चल पड़े हैं. इसे देखते हुए अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा कश्मीरियों को पथभ्रष्ट करने वाले हुर्रियत की फंडिंग के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.
NIA की टीम पहुँच चुकी है घाटी :
- जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकियों द्वारा दहशतगर्दी का माहौल पैदा ककर दिया जाता है.
- जिसके चलते घाटी का जन-जीवन एक लंबे समय से अस्त-व्यस्त चल रहा है.
- माना जाता है कि घाटी के लोग सीधे होते हैं जिसके चलते वे बड़ी आसानी से पथभ्रष्ट हो जाते हैं.
- इसी का फायदा उठा कर कुछ लोग अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं.
- इसी क्रम में आता है हुर्रियत जो घाटी की जनता को वह सब करने से रोकता है जो उनके लिए सही है.
- फिर चाहे वह शिक्षा हो, सेना के प्रति सद्भाव रखना हो या फिर कुछ और,
- घाटी के लोग इन लोगों की बातों में आकर पत्थरबाजी करने लगते हैं और कई तो यह सब कर किसी और ही दिशा में निकल पड़ते हैं.
- आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है कि हुर्रियत के नेताओं द्वारा घाटी की जनता को गुमराह किया जाता है.
- जिसे देखते हुए अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा इन हुर्रियत के नेताओं की फंडिंग के पीछे के राज़ खोलने के लिए जांच की जायेगी.
- जिसके लिए अब घाटी में NIA की टीम पहुँच चुकी है जो इनकी और इनके खातों की जांच करेंगीं.