जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों को फंडिंग किए जाने के शक के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की लगातार दूसरे दिन भी जारी है। एनआईए ने अलगाववादियों को दोबारा पूछताछ के समन भेजा है।
एनआईए ने की लगातार दूसरे दिन छापेमारी-
- आतंकी फंडिग को लेकर एनआईए के जम्मू और श्रीनगर में लगातार दूसरे दिन छापेमारी जारी है।
- एनआईए ने अलगाववादियों को दोबारा पूछताछ के समन भी भेजा।
- एनआईए को छापों में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन का लैटर पैड, 40 लाख का सोना और कई जमीनों के कागजात बरामद हुए।
- एजेंसी को छापों में आतंकी फंडिंग करने वाले पाक के लोगों के नाम और नंबर वाली डायरी मिली।
- सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादियों के खातों और लॉकरों को फ्रीज करने को कहा है।
बीते दिन 21 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी-
- 3 मई को कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देशभर तके हुर्रियत नेताओं से जुड़े कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
- एनआईए ने दिल्ली, श्रीनगर, हरियाणा समेत 20 से अधिक जगहों पर छापा मारा था।
- इस छापेमारी में एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज़ और करीब 1.5 करोड़ रूपये ज़ब्त किये थे।
- साथ ही अलगाववादियों के लैटरहेड, पेनड्राइव और लैपटॉप भी ज़ब्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर NIA ने की कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी!
यह भी पढ़ें: NIA की अलगाववादियों पर रेड में ज़ब्त हुए अहम दस्तावेज़, 1.5 करोड़ रूपये!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Delhi
#Geelani
#Haryana
#huriyat leaders
#hurriyat leaders
#India News
#india news in hindi
#Jammu and Kashmir
#Kashmir
#National Investigation Agency
#NIA
#nia kashmir raid
#NIA Raid
#nia raid terror funding
#Pakistan
#Separatist leaders
#terror funding
#Terror Funding Case
#अलगाववादी
#एनआईए
#ऑपरेशन हुर्रियत
#कश्मीर
#टेरर फंडिंग