फ्रांस के नेशनल डे समारोह के दौरान एक शख्स एक ट्रक में भारी गोला-बारुद लेकर भीड़ में घुस गया और उसने लोगों को रौंदने के बाद फायरिंग भी शुरू कर दी जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस आतंकी हमले में भारतीयों के सुरक्षित होने की पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने की। विकास स्वरुप ने कहा कि फ़्रांस का नीस एक पर्यटन स्थल है और वहां अनेक भारतीय घूमने आते हैं, लिहाजा किसी अनहोनी की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता है लेकिन फिलहाल सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित है।
स्वरुप ने भारत की तरफ से हमले की निंदा की और सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर (+33-1-40507070) पर फोन कर सकता है।
लोग बैस्टिल डे के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे, तभी एक शख्स ट्रक में भारी गोला-बारुद और ग्रेनेड लेकर भीड़ को कुचलते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। एक आतंकी को मार गिराया गया है। बचाव दल के अनुसार, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
खबर के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को मार गिराया है जबकि एक संदिग्ध के भाग जाने की खबर भी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले की निंदा की है और मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
Appalled by the horrific attack in Nice. I strongly condemn such mindless acts of violence. My thoughts are with the families of deceased.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2016
एविनोन गए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने हमले की सूचना मिलने के बाद पेरिस लौटने का फैसला किया! वो इस हमले को लेकर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा है कि ये हमला फ्रांस की आत्मा पर हमला है लेकिन फ़्रांस ने नागरिक किसी आतंकी के सामने झुकेंगे नहीं, वो डटकर मुकाबला करेंगे।