Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

फ़्रांस में आतंकी हमले में मारे गए 80 लोग, कोई भारतीय हताहत नहीं!

nice attack

फ्रांस के नेशनल डे समारोह के दौरान एक शख्स एक ट्रक में भारी गोला-बारुद लेकर भीड़ में घुस गया और उसने लोगों को रौंदने के बाद फायरिंग भी शुरू कर दी जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इस आतंकी हमले में भारतीयों के सुरक्षित होने की पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने की। विकास स्वरुप ने कहा कि फ़्रांस का नीस एक पर्यटन स्थल है और वहां अनेक भारतीय घूमने आते हैं, लिहाजा किसी अनहोनी की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता है लेकिन फिलहाल सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित है।

स्वरुप ने भारत की तरफ से हमले की निंदा की और सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर (+33-1-40507070) पर फोन कर सकता है।

लोग बैस्टिल डे के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे, तभी एक शख्स ट्रक में भारी गोला-बारुद और ग्रेनेड लेकर भीड़ को कुचलते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। एक आतंकी को मार गिराया गया है। बचाव दल के अनुसार, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

खबर के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को मार गिराया है जबकि एक संदिग्ध के भाग जाने की खबर भी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले की निंदा की है और मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

एविनोन गए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने हमले की सूचना मिलने के बाद पेरिस लौटने का फैसला किया! वो इस हमले को लेकर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा है कि ये हमला फ्रांस की आत्मा पर हमला है लेकिन फ़्रांस ने नागरिक किसी आतंकी के सामने झुकेंगे नहीं, वो डटकर मुकाबला करेंगे।

Related posts

वीडियो: महाभारत काल के वे 5 श्राप जिनका प्रभाव आज भी बना हुआ है!

Shashank
8 years ago

GST काउंसिल में मान्य हुए सभी नियम, एक जुलाई से होगा लागू!

Vasundhra
7 years ago

कैश की कमी के चलते प्रिंटिंग प्रेस में 24 घंटे काम, सेना की मदद!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version