देश के पांच राज्यों में बीते समय में विधानसभा के चुनाव हुए थे. जिसके तहत अब एक-एक कर चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. इन राज्यों में से जहाँ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई है. वहीँ मणिपुर व गोवा जैसे राज्यों में बाकी पार्टियों के समर्थन के चलते सरकार बनाई जा सकी है. ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर कई तरह के इलज़ाम लगाए हैं. जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता एक-एक कर इसका जवाब दे रहे हैं.
पैसे से विधायक खरीदने का लगा आरोप :
- पंजाब के चंडीगढ़ में आज पंजाब कांग्रेस द्वारा शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था.
- जिसके तहत इस मौके पर शपथ ग्रहण करने वाले नेताओं समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे थे.
- बता दें कि इस दौरान शपथ लिए जाने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा एक बयान दिया गया.
- आपको बता दें कि इस बयान के अनुसार उन्होंने बीजेपी पर पैसे देकर विधायकों का समर्थन खरीदने की बात कही है.
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गाँधी ने बीजेपी पर इस तरह का आरोप लगाया हो.
- इससे पहले भी गोवा व मणिपुर में कांग्रेस के नंबर वन पार्टी बनने के बाद भी इस पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने कोई आगे नहीं बढ़ा.
- जिसके बाद सभी पार्टियों व विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन दिया गया है.
- इसी कारण कांग्रेस अपना आक्रोश बयानों के माध्यम से निकाल रही है.
- राहुल गाँधी के इस बयान पर बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने पलटवार किया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि गोवा में मधु कोड़ा जैसी मुख्यमंत्री बनाने वाली पार्टी से बीजेपी को राजनीति सीखने की ज़रुरत नहीं है.
- इसके साथ ही कहा है कि इस निर्णय से किसी तरह के जनतंत्र का उल्लंघन नहीं हुआ है.