बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) के कक्षा 12वीं के परिणाम जब घोषित हुए तो बिहार के एजुकेशन सिस्टम की बुरी हालत सामने आ गई। इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 64 प्रतिशत छात्र फेल हुए। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि इस बार परीक्षा में पूरी सख्ती बरती गई थी इसलिए ऐसे नतीजे आए है।
बिहार बोर्ड रिजल्ट पर नीतीश कुमार ने दी सफाई-
- बिहार बोर्ड ने नतीजों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार परीक्षा में पूरी सख्ती की गई थी।
- उन्होंने कहा कि कड़ी सख्ती के बाद ही ऐसे नतीजे आए है।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे इन कदमों के कारण ही परीक्षा में सुधार हो रहा है।
- उन्होंने कहा कि सरकार के कड़े कदमों के कारण ऐसा रिजल्ट आया।
टॉपर घोटाले पर बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार-
- बिहार के फर्जी आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि फर्जीवाड़े का पता चलते ही एफआईआर दर्ज की गई।
- उन्होंने कहा कि जब पता चला कि ऑर्ट्स टॉपर दोबारा परीक्षा दे रहा है तो मैंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड: रूबी राय के बाद बुरे फंसे टॉपर गणेश कुमार, जानिए पूरा मामला!
यह भी पढ़ें: बिहार: फाइनेंस कंपनी को चूना लगा चुका है गणेश, प्रिंसिपल समेत 3 अरेस्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें