बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रपति महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर अग्रसर है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार पूर्ण शराबबंदी और महिला सशक्तिकरण कर महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर काम करने की कोशिश कर रही है।
महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर अग्रसर-
- चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह 2017-18 के उपलक्ष्य में नीतीश कुमार ने यह बातें कहीं.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें गांधी जी के विचारों को जन-जन तक ले जाना है.
- नीतीश कुमार ने कहा कि अगर 10 से 15 प्रतिशत युवा गांधी विचार अपना ले तो समाज बदल जायेगा.
- इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम चंपारण जिला के हर पंचायत को एक साल के भीतर खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने की बात कही.
- नीतीश कुमार ने कहा कि हम गांधी जी के दिखाए रस्ते पर काम करने का प्रयास कर रहे है.
- उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी काम किया है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार शराबमुक्ति की और बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 26 वर्षीय कैप्टन आयुष यादव हुए शहीद!
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के प्रदर्शन के बाद सामने आया अन्ना हजारे का बयान!