बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जीएसटी के कार्यक्रम के लिए उन्हें न्यौता नहीं मिला था। इसके अलावा उन्होंने साफ किया कि महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है।
नीतीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस-
- बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक प्रेस वार्ता की।
- इस दौरान नीतीश कुमार ने बताया कि जीएसटी के कार्यक्रम के लिए उन्हें न्यौता नहीं मिला था।
- नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया था तो कार्यक्रम का हिस्सा बनने या छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
- आगे उन्होंने कहा कि JDU के 10 सदस्यों को निमंत्रण दिया गया था।
- GST का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि एक टैक्स की व्यवस्था से देश को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री रेस में शामिल नहीं-
- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ़ किया कि वो 2019 में प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल नहीं है।
- साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए खुद को असक्षम बताया।
- इसके अलावा नीतीश कुमार ने साफ़ किया कि बिहार में महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है।
- नीतीश ने सुशील मोदी को लेकर कहा कि वे उनके पुराने साथी हैं, वे बयान देते रहते है और इसमें उनकी को दिलचस्पी नहीं है।