कोटा: छात्रों के बीच हुई झड़प में बिहार के एक छात्र की मौत पर नीतीश कुमार ने संवेदनहीन बयान देकर अपनी किरकिरी करा ली। जब उनसे इस झड़प के बारे में पूछा गया तो नीतीश कुमार ने कहा कि क्या हुआ एक बिहारी ने ही तो दूसरे बिहारी को मारा है। नीतीश कुमार इस मामले से खुद का पल्ला झाड़ते दिखाई दिए।
क्यों गयी छात्र की जान:
राजस्थान के कोटा में गुरुवार को दो छात्र गुटों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। मृतक और घायल छात्र बिहार के नवादा से हैं। मृतक छात्र का नाम प्रिंस सत्यनारायण बताया जा रहा है। ये दोनों कोटा में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि ये विवाद एक लड़की को लेकर हुआ जिसमें एक छात्र को अपनी जान गवांनी पड़ी।
इस मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर कोटा में हुए छात्र गुटों की लड़ाई और हत्या के मामले में जांच के साथ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन की विफलता इसका मुख्य कारण है। तेजस्वी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजस्थान सरकार वहां रहने वाले देशभर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।