[nextpage title=”नीतीश” ]
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) ने इस्तीफा दे दिया है. लालू यादव के बेटे तेजस्वी को लेकर जो राजनीति हो रही थी उससे नीतीश कुमार आहत थे. आज शाम को नीतीश कुमार बिहार के कार्यकारी राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को इस्तीफा सौंप दिया है.
बिहार में राजनीतिक संकट:
[/nextpage]
[nextpage title=”नीतीश” ]
अब बिहार में राजनीतिक संकट:
- यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार में नया राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है.
- नीतीश कुमार ने अभी अभी बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
- माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव के इंकार के बाद नीतीश कुमार ने आहत होकर इस्तीफा दिया है.
- तेजस्वी पर एक के बाद एक लगातार आरोप लग रहे थे.
- नीतीश कुमार के इस्तीफे के कारण अब बिहार में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.
- उन्होंने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात की.
जो माहौल था, उसमें काम करना मुश्किल था:
- नीतीश कुमार ने कहा कि 20 महीनों तक गठबंधन की सरकार चलाई.
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर प्रकार से विकास कार्य को तरजीह दिया.
- निरंतर प्रयासों के कारण हर जिले में योजनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिश की है.
- इस बीच जो चीजें उतरकर सामने आयीं, वो अच्छी नहीं थी.
- मेरे लिए काम करना मुश्किल था.
- उन चीजों से मैं व्यथित था और ऐसे में काम करना मुश्किल था.
- मैंने लालू यादव से कहा था कि जो भी आरोप लगे हैं, उसपर आप प्रतिक्रिया दीजिये.
- जो भी आरोप लगे हैं, एक अवधारणा बनी है, उसके लिए बताना जरुरी है.
- लेकिन वो भी नहीं हो पा रहा था और माहौल भी ख़राब हो गया था.
- अगर हम कुछ भी काम करें लेकिन परिचर्चा में एक ही बात थी.
- हमनें अपने तरफ से गठबंधन धर्म का पालन किया है.
- नीतीश कुमार ने कहा कि हमनें निष्ठा के साथ काम किया.
- राहुल गाँधी से भी बात की लेकिन कोई बात नहीं बन पायी.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.