बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) ने इस्तीफा दे दिया है. लालू यादव के बेटे तेजस्वी को लेकर जो राजनीति हो रही थी उससे नीतीश कुमार आहत थे.
हालात नहीं थे काबू में:
- नीतीश कुमार ने कहा कि जो चीजें कण्ट्रोल में नहीं है, उसके लिए मैं क्या कर सकता हूँ.
- बिहार की बेहतरी के लिए काम करना है.
- अलग स्टैंड लेने की जरुरत थी और मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना.
- अब इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है.
- मैंने वो जगह त्याग दी है और जिस तरीके से काम हो रहा था मैंने खुद को अलग कर लिया है.
- राज्यपाल ने मेरे इस्तीफे को मंजूर कर लिया है.
- जब तक कोई व्यवस्था नहीं होती तब तक कार्य करने के लिए कहा है.
- उन्होंने कहा कि ज का चैप्टर एंड हो गया है.
- जो सरकार है जिसका मैं नेतृत्व कर रहा था, उसमें मुश्किल हो गया था.
- बिहार के लिए मेरा कमिटमेंट है और मैं बिहार के लिए कार्य करता रहूँगा.
- मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूँ, मेरे लिए ये संभव नहीं है.
- मैंने लालू यादव से कहा था कि जो भी आरोप लगे हैं, उसपर आप प्रतिक्रिया दीजिये.
- जो भी आरोप लगे हैं, एक अवधारणा बनी है, उसके लिए बताना जरुरी है.
- लेकिन वो भी नहीं हो पा रहा था और माहौल भी ख़राब हो गया था.
- अगर हम कुछ भी काम करें लेकिन परिचर्चा में एक ही बात थी.
कोशिश की लेकिन नहीं हुए हालात ठीक:
- मैंने हर तरीके से कोशिश की लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हो रहा था.
- ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि काम नहीं हो सकता है.
- मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे समर्थन दिया.
- 20 महीने साथ रहकर हमनें काम किया है.
- पूरा का पूरा परिदृश्य बदल गया है और अब कुछ हाथ में नहीं है.
- बीजेपी के साथ जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
- जो होने वाला होगा, वो आगे होगा लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
- बिहार के हित में जो बेहतर होगा, उसके लिए फैसला लिया जायेगा.
- मेरे मन में था कि शायद कोई रास्ता निकल जाए लेकिन मुश्किल था.
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
पीएम ने भ्रष्टाचार के साथ लड़ाई के लिए बताया नीतीश को दी बधाई:
- हम लोगों को भी एक आधार मिलता लेकिन अब हालात ऐसे नहीं रहे.
- जब तक चला सकते थे, चलाये सरकार लेकिन अब संभव नहीं है.
- आप सब जानते हैं कि मैंने नोटबंदी पर समर्थन किया क्योंकि ये जनहित में था.
- लालच नहीं होना चाहिए, कर्म करता रहा हूँ.
- गलत तरीके से जो काम हो रहा था उसको रोकना मुश्किल हो रहा था.
- विपक्षी एकता का एजेंडा होना चाहिए.
- राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के गवर्नर रहे रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया.
- लेकिन मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाये गए.
- एक सोच की कमी है और इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता हूँ.
- वहीँ पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर उन्हें बधाई दी.