हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लिए गये नोटबंदी के फैसले पर जहाँ एक ओर पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ खड़ा है और संसद में कार्यवाही नही होने दे रहा है. वही दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार मोदी के समर्थन में उतर आये हैं.
कालेधन के खिलाफ केंद्र के साथ हैं नितीश :
- हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र का समर्थन किया है.
- नितीश के अनुसार केंद्र को देशभर में कालेधन के साथ ही शराब पीने पर भी रोक लगा देनी चाहिए.
- नीतीश का कहना है कि वे सभी अच्छे कामों का समर्थन करते हैं.
- उन्होंने दोहराया कि वे कालेधन के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह केंद्र के साथ हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी को बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करनी चाहिए.
- आपको बता दें कि नितीश पर नोटबंदी के समर्थन करने पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
- लेकिन उन्होंने अमित शाह के साथ हुई कथित मुलाकात से साफ इनकार किया है.
- नीतीश ने रिपोर्टर पर तंज कसते हुए कहा कि जिस रिपोर्टर ने गुडगाँव के फार्म हाउस में अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात की खबर छापी.
- उसे बताना चाहिए कि क्या उसने मुलाकात के दौरान मदद की थी?