नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा कैशलेस बनने की सलाह दी है. परंतु ऐसे में पेट्रोल पंपों ने बैंकों की मनमानी के चलते सोमवार से कॉर्ड से पैमेंट लेने से इंकार कर दिया है.
नहीं होगा कार्ड से भुगतान :
- खबर के अनुसार, पेट्रोल पंप मालिकों ने एक ऐलान किया है.
- जिसके तहत वह सोमवार से कॉर्ड से भुगतान नहीं लेंगे.
- उनका यह विरोध बैंकों द्वारा ली जाने वाली ट्रांजेक्शन फीस को लेकर है.
- बता दें कि जब आप कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो बैंक उसका कुछ भाग फीस के तौर पर लेता है.
- जिससे अब पेट्रोल पंपों को परेशानी होने लगी है.
- इसी कारण अब यहाँ कार्ड से किये जाने भुगतान मान्य नहीं होंगे.