मुंबई से सटे उरण में कथित तौर पर देखे गए संदिग्धों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, पुलिस और कमांडों की टीम अभियान जारी हैं.
गुरुवार सुबह देखे गए थे संदिग्ध
- बता दें की उरण में कुछ स्कूली बच्चों ने संदिग्धों को देखने का दावा किया था.
- गुरुवार सुबह 6.30 बजे 5 संदिग्ध बंदूकधारियों को सेना की वर्दी में नेवी बेस के पास देखा गया था.
- देर रात तक उनका स्केच बनवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
- संदिग्ध गतिविधिया देखे जाने के बाद मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के साथ साथ गुजरात तट पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था.
- एहतियात के तौर पर स्कूल शुक्रवार को बंद रहे और शहर की गलियों, मोहल्लो, खाली इमारतों में तलाश की गई.
स्कूली बच्चों से की गई पूछताछ-
- शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्धों को देखने वाले स्कूली बच्चों से पूछताछ की.
- छात्रों ने संदिग्धों के चेहरे ढंके होने की बात कही.
- बच्चों ने बताया की वो किसी दूसरी भाषा में बात कर रहे थे.
- छात्रों के अनुसार वो लोग बार-बार ‘ओएनजीसी’ और ‘स्कूल’ का नाम ले रहे थे.
- बच्चों ने यह भी बताया की उन संदिग्धों ने पठानी सूट पहने थे और पीठ पर बैग लादे थे.
मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया-
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कॉबिंग ऑपरेशन की बात कही.
- बड़े पैमाने पर कॉबिंग ऑपरेशन जारी है.
- सुरक्षा एजेंसिया तैयार हैं.
- सीएम ने मीडिया से सावधानी बरतने और महत्वपूर्ण ठिकानो को फोकस न करने की सलाह दी.
अभी तक नहीं मिला कोई सुराग-
- जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिल कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.
- शुक्रवार को भी यह अभियान जारी रहा.
- 2 संदिग्धों के स्केच पुलिस जारी कर चुकी है.
- आज भी पुलिस और कमांडों की टीम अभियान जारी रखेंगी.
- नवी की ओर से सर्च अभियान ओवर हो गया है.
- अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नही मिल पाया है.