केंद्र सरकार अपनी जिस योजना को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रचार कर खुद को गरीबों का हितैषी बता रही है उस पीएम उज्‍जवला पर अगर गम्‍भीरता से विचार किया जाये तो इसमें केवल सरकार की बाजीगरी के सिवा कुछ भी नया नजर नही आता। इस योजना में नये के नाम पर सिर्फ इतना हुआ है कि पहली बार गैस सिलेंडर भरने का 516.50 रुपए, चूल्हे के 990 रुपए तुरंत नहीं लिए जाएंगे बल्कि इन पैसो को केंंद्र सरकार किश्‍तो में सब्सिडी के रूप में वसूलेगी।

इसे सरकार और उनके अफसरों की बाजीगरी ही कहा जा सकता है कि जिस योजना के विज्ञापन में केद्र सरकार ने करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिये, उससे आम आदमी को कोई लाभ होता हुआ नजर नही आता।

एक पत्रिका की खबर के अनुसार अगर कोई पीएम उज्‍जवला योजना के अर्न्‍तगत कनेक्‍शन लेता है तो उसके खाते में तब तक सब्सिडी के पैसे नही डाले जायेगे जब तक गैस व चूल्‍हे की कीमत चुकता नही हो जाती। हां आम आदमी को केवल इतना लाभ जरूर मिलेगा कि खाली सिलेंडर व रेगुलेटर समेत अन्‍य खर्च जो पहले पेट्रोलियम कंपनी उठाती थी, अब वह सरकार उठायेगी। इसके अलावा इस योजना से आम आदमी को किसी भी प्रकार की कोई राहत  नही मिलेगी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें