Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

फ्री में नहीं मिलेगी किसी को रसोई गैस, जानिये क्या है पीएम उज्जवला योजना का सच

pm ujjwala yojana

केंद्र सरकार अपनी जिस योजना को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रचार कर खुद को गरीबों का हितैषी बता रही है उस पीएम उज्‍जवला पर अगर गम्‍भीरता से विचार किया जाये तो इसमें केवल सरकार की बाजीगरी के सिवा कुछ भी नया नजर नही आता। इस योजना में नये के नाम पर सिर्फ इतना हुआ है कि पहली बार गैस सिलेंडर भरने का 516.50 रुपए, चूल्हे के 990 रुपए तुरंत नहीं लिए जाएंगे बल्कि इन पैसो को केंंद्र सरकार किश्‍तो में सब्सिडी के रूप में वसूलेगी।

इसे सरकार और उनके अफसरों की बाजीगरी ही कहा जा सकता है कि जिस योजना के विज्ञापन में केद्र सरकार ने करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिये, उससे आम आदमी को कोई लाभ होता हुआ नजर नही आता।

एक पत्रिका की खबर के अनुसार अगर कोई पीएम उज्‍जवला योजना के अर्न्‍तगत कनेक्‍शन लेता है तो उसके खाते में तब तक सब्सिडी के पैसे नही डाले जायेगे जब तक गैस व चूल्‍हे की कीमत चुकता नही हो जाती। हां आम आदमी को केवल इतना लाभ जरूर मिलेगा कि खाली सिलेंडर व रेगुलेटर समेत अन्‍य खर्च जो पहले पेट्रोलियम कंपनी उठाती थी, अब वह सरकार उठायेगी। इसके अलावा इस योजना से आम आदमी को किसी भी प्रकार की कोई राहत  नही मिलेगी।

 

Related posts

भोपाल एनकाउंटर: WhatsApp पर दिया ‘ज़ाहिद’ का यह रिप्लाई हुआ वायरल

Kumar
8 years ago

गुप्ता बंधुओं के चलते गई राष्ट्रपति जुमा की कुर्सी

Bharat Sharma
7 years ago

PM मोदी ने ITBP जवानों संग मनाई दिवाली!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version