नोटबंदी की समस्या से जूझ रही जनता को राहत देने और कैशलेश ट्रांजैक्सशन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने डेबिड व क्रेडिट कार्ड से 2000 रूपये तक के भुगतान पर सर्विस टैक्स पर छूट देने का फैसला किया है। इस फैसले को गुरूवार से ही लागू किया जा सकता है।
- इस छूट के संबंध में वित्त मंत्री गुरूवार को संसद में एक अधिसूचना भी पेश कर सकते है।
- डेबिट एंव क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वालों को अब तक 15 प्रतिशत सर्विस टैक्स देना होता था।
- कैशलेश ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब 2000 रूपये तक डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगी छूट।
- जानकारी हो कि 8 नवंबर से देश में 500 और 1000 रुपये के पूराने नोट पर बैन लगा दिया गया था।
- इसके बाद से देश भर में कैश की काफी किल्लत शुरू हुई।
- जो 31 दिन बाद भी जारी है। ग्रामीण इलाकों में कैश न मिलने से बुरा हाल है।
- पीएम मोदी ने लोगों को कैशलेश ट्रांजैक्शन की ओर रूख करने का विकल्प भी लोगों को सुझाया।
- सरकार कैश की किल्लत को दूर करने के लिए कैशलेश ट्रांजैक्सशन को सुविधाजनक बनाने में जुटी हुई है।