भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमलों का दौर सा चल पड़ा है। दहशतगर्दी का यह आलम है कि आये दिन सेना के कैम्पों को निशाना बनाया जा रहा है।
एक जवान शहीद, एक घायल :
- बीते दिनों सेना के जवानों ने LoC से सटे नौगाम सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था।
- जिसके बाद बीती रात नौगाम सेक्टर से करीब 100 किलो मीटर दूर हमला हुआ है।
- बताया जा रहा है कि आतंकियों के एक समूह ने शोपियां जिले में हमला किया है।
- यह हमला जमनागेरी पुलिस चौकी की पुलिस टीम पर किया गया है।
- आपको बता दें कि इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद और एक जवान घायल हो गया है।
- खबर है कि इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवान का नाम नजीर अहमद है।
- जबकि आतंकी गोलीबारी में घायल हुए जवान का नाम जहूर अहमद है।
- बताया जा रहा है कि इसमें एक स्थानीय नागरिक कृष्ण कौल भी जख्मी हुए हैं।
- दोनों घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है।
- हालांकि अबी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी थी।
- माना जा रहा है आतंकी पुलिस वालों से हथियार लूटने के इरादे से आये थे।
- परंतु पुलिस वालों के चौकसी से आतंकियों की ये कोशिश नाकाम रही।
- आपको बता दें कि इससे पहले उरी और इसी हफ्ते बारामूला में सेना और बीएसएफ के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था।
- उरी में हमला करने वाले आतंकी तो मारे गये लेकिन बारामुल्ला में हमला करने वाले आतंकी फरार हो गये थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें