25 मार्च को ग्रेटर नोएडा की NSG सोसायटी में रहने वाले 12वीं के छात्र मनीष खारी की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर नाइजीरियाई छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने और बदसलूकी की खबर सामने आई। अलग-अलग जगहों पर हुई इस घटना के संज्ञान में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट।
विदेश मंत्री ने किया ट्वीट:
- 12वीं के छात्र के मौत के बाद विदेश मंत्री इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुई हैं।
- सुषमा स्वराज इस मामले के संबंध में लगातार ट्वीट कर रही हैं।
- नाईजीरियाई छात्रों से मारपीट की खबर सामने आने के बाद किया ट्वीट।
- उन्होंने कहा, ‘ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के बारे में बात की है।’
- कहा कि ‘उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निष्पक्ष जांच होगी।’
- विदेश मंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अफ्रीकी स्टूडेंट्स पर हमले की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
- इस ट्वीट के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने छात्रों के साथ बदसलूकी और मारपीट के संबंध में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या पूरा मामला:
- दरअसल बीते 25 मार्च को ग्रेटर नोएडा के 12वीं के छात्र मनीष खारी की मौत हो गई थी।
- इस आकस्मिक मौत की वजह ड्रग्स के ओवरडोज को बताया जा रहा है।
- खबरों के अनुसार छात्र जब घर पहुंचा तो वह बेचैन था, उसे उल्टियां हो रही थी।
- इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई।
- मनीष के पिता ने नाइजीरियाई मूल के उस्मान अब्दुल कादिर, अब्दुल उस्मान, सईद कबीर, मोहम्मद आमिर और सईद अबु वकार के खिलाफ कासना कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- मौत में कथित तौर पर नाइजीरियन छात्रों के शामिल होने की खबर के बाद फूटा लोगों का गुस्सा।
- गुस्साये लोगों ने रविवार से सोमवार शाम तक 5 जगहों पर तोड़फोड़ और नाइजीरियन स्टूडेंट्स को जमकर पीटा।
- रविवार रात बाइक सवार कुछ लोगों ने नाइजीरिया मूल के लोगों पर हमला कर दिया।
- इस दौरान परी चौक पर भी नाइजीरियन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
- हंगामा कर रहे लोगों को उस वक्त पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।
- इसके अलावा जगत फार्म मार्केट में भी देर रात एक नाइजीरियन पर हमला किया गया।
- मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने UP सरकार से घटनाओं की रिपोर्ट तलब की है।
I have spoken to Yogi Adityanath ji Chief Minister of Uttar Pradesh about attack on African students in Greater Noida. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 28, 2017
He has assured that there will be a fair and impartial investigation into this unfortunate incident. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 28, 2017
I have asked for a report from Government of Uttar Pradesh about the reported attack on African students in Noida.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 27, 2017