Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नोएडा में छात्र की मौत के बाद नाइजीरियन छात्रों से मारपीट, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट!

25 मार्च को ग्रेटर नोएडा की NSG सोसायटी में रहने वाले 12वीं के छात्र मनीष खारी की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर नाइजीरियाई छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने और बदसलूकी की खबर सामने आई। अलग-अलग जगहों पर हुई इस घटना के संज्ञान में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट।

विदेश मंत्री ने किया ट्वीट:

  • 12वीं के छात्र के मौत के बाद विदेश मंत्री इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुई हैं।
  • सुषमा स्वराज इस मामले के संबंध में लगातार ट्वीट कर रही हैं।
  • नाईजीरियाई छात्रों से मारपीट की खबर सामने आने के बाद किया ट्वीट।
  • उन्होंने कहा, ‘ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के बारे में बात की है।’
  • कहा कि ‘उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निष्पक्ष जांच होगी।’
  • विदेश मंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अफ्रीकी स्टूडेंट्स पर हमले की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
  • इस ट्वीट के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने छात्रों के साथ बदसलूकी और मारपीट के संबंध में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या पूरा मामला:

  • दरअसल बीते 25 मार्च को  ग्रेटर नोएडा के 12वीं के छात्र मनीष खारी की मौत हो गई थी।
  • इस आकस्मिक मौत की वजह ड्रग्स के ओवरडोज को बताया जा रहा है।
  • खबरों के अनुसार छात्र जब घर पहुंचा तो वह बेचैन था, उसे उल्टियां हो रही थी।
  • इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई।
  • मनीष के पिता ने नाइजीरियाई मूल के उस्मान अब्दुल कादिर, अब्दुल उस्मान, सईद कबीर, मोहम्मद आमिर और सईद अबु वकार के खिलाफ कासना कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।
  • मौत में कथित तौर पर नाइजीरियन छात्रों के शामिल होने की खबर के बाद फूटा लोगों का गुस्सा।
  • गुस्साये लोगों ने रविवार से सोमवार शाम तक 5 जगहों पर तोड़फोड़ और नाइजीरियन स्टूडेंट्स को जमकर पीटा।
  • रविवार रात बाइक सवार कुछ लोगों ने नाइजीरिया मूल के लोगों पर हमला कर दिया।
  • इस दौरान परी चौक पर भी नाइजीरियन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
  • हंगामा कर रहे लोगों को उस वक्त पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।
  • इसके अलावा जगत फार्म मार्केट में भी देर रात एक नाइजीरियन पर हमला किया गया।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने UP सरकार से घटनाओं की रिपोर्ट तलब की है।

Related posts

पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग केस की जांच करेगी सीबीआई !

Shashank
8 years ago

डिजिटल रविवार :गुजरात में पहली बार होगी नौ जोड़ों की सामूहिक डिजिटल शादी!

Prashasti Pathak
8 years ago

BRICS समिट के बाद पीएम रवाना हुए म्यांमार

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version