अमरनाथ में हुए आतंकी हमले के बाद आज (मंगलवार) दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘नॉट इन माइ नेम’ अभियान होने वाला है। हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत के शोक में इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए चौकसी की मांग की गई है। बता दें कि आतंकवादी हमले के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
यह भी पढ़ें… 50 श्रद्धालुओं के रक्षक को ही पुलिस ने बनाया आरोपी!
हाथों में उठाएं ‘नॉट इन माइ नेम’ के पोस्टर :
- आज शाम 7 बजे बजे दिल्ली में ‘नॉट इन माइ नेम’ अभियान होने वाला है।
- आयोजनकर्ताओं का कहना है कि अभियान जंतर मंतर पर इकट्ठा करने की बात नहीं है।
- यह मारे गए लोगों के परिवारों के साथ घृणा और दुःख के प्रति जागरुकता में खड़ा है।
- ‘नॉट इन माइ नेम’ के पोस्टर लें और कृपया मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हो, हम नफरत के खिलाफ खड़े हैं।
- हम सभी नागरिकों से शंति सुनिश्चित करने और हिंसा के किसी भी कॉल का विरोध करने के लिए कहते हैं।
यह भी पढ़ें… 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
वीएचपी कर रही है देशव्यापी विरोध प्रदर्शन :
- अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
- वीएचपी आज प्रदर्शन करने के बाद बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध जताएगी।
- वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बसंल ने इस संबंध में जानकारी दी।
- कहा अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमला के विरोध में हम मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं।
- आगे कहा कि बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
- वीएचपी के प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने तथा जम्मू एवं कश्मीर को सुरक्षित स्थान बनाने की मांग की।
यह भी पढ़ें… अमरनाथ : आतंक पर भारी श्रद्धा, फिर रवाना हुए भक्त!
कल रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ हमला :
- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर 8 बजकर 20 मिनट पर आतंकी हमला किया।
- यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
- इस हमले में 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- ये हमला अनंतनाग के बटेंगू इलाके में हुआ है।
- मरने वाले सभी श्रद्धालुओं में पांच गुजरात के और दो महाराष्ट्र के हैं।
- सभी मृतक में 6 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
- बता दें ये सभी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें… अमेरिकी हिंदुओं की ट्रंप से मांग, पाक के खिलाफ कार्रवाई हो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें