हाल ही में सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद एक और मुहिम चलाई गयी है. जिसके तहत अब देश को नकदी रहित बनाना है. इस श्रेणी में सबसे पहला कदम एक केंद्र शासित प्रदेश ने रखा है. जिसकी बाद यह पहला ऐसा प्रदेश बन गया है जो पूरी तरह से नकदी रहित होगा.
प्रशासन की हुई सराहना :
- हाल ही में सरकार द्वारा चलाई गयी नकदी रहित देश की मुहिम में एक प्रदेश पहला रहा है.
- यह प्रदेश कोई और नहीं बल्कि केंद्र प्रशासित दमन व दिऊ है.
- बताया जा रहा है की यह प्रदेश देश का पहला नकदीरहित क्षेत्र बन गया है.
- अरब सागर में स्थित इस छोटे से द्वीप में 25,000 से अधिक परिवार रहते हैं.
- बताया जा रहा है की इन परिवारों को नकदीरहित लेनदेन के फायदों के बारे में समझाया गया है.
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहिर ने यहां के प्रशासन के प्रयासों की सराहना की है.
- आपको बता दें की प्रशासन ने यहां वाई-फाई सेवा शुरू की है.
- इसके अलावा बीते 45 दिनों में 32,000 से अधिक पर्यटकों ने 3500 जीबी डेटा का इस्तेमाल किया है.
- सरकारी बयान के अनुसार अहिर ने दमन व दिऊ में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की.
- इसके अलावा कडैया में तटीय पुलिस थाने का उद्घाटन भी किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें