नोटबंदी से सरकार को बड़ा फायदा होता नजर आ रहा है. अब तक आघोषित आय पर टैक्स से सरकार 6 हजार करोड़ रुपए के मुनाफे में नज़र आ रही है. इस आंकडें में अभी और इजाफा होने के आसार हैं.
SIT उपाध्यक्ष जस्टिस अरिजीत पसायत
- काले धन पर रोकथाम लगाने के लिए गठित एसआईटी के उपाध्यक्ष
- जस्टिस अरिजीत पसायत ने अहम जानकारी साझा करते हुए कहा.
- सरकार द्वारा नोटबंदी के पश्चात साठ पतिशत का टैक्स अघोषित आय पर
- लगाया गया उसी में लोगों ने अपनी अघोषित आय घोषित कर.
- टैक्स कर जुर्माने सहित भरा.सरकार को इस टैक्स से बड़ा फायदा हुआ है.
- आठ नवम्बर को नोटबंदी लागू होने के बाद आयकर विभाग सभी लें दें पर
- नजर बनाये रखा था. आयकर विभाग के शिकंजे में हजारों लोग इस तरह फंसे.
सरकारी कर्मचारियों पर नजर
- नोटबंदी के दौरान सरकारी कर्मचारियों पर कड़ी नजर थी.
- उस समय में रिश्वतखोरी का समय भी चला था.
- सरकारी कर्मचारी खासकर बैंक कर्मचारी रिश्वत के काम में लिप्त नजर आये.
- भारत के विभिन्न राज्यों से अघोषित आय और पुराने नोटों का बड़ा ज़खीरा मिला.
- प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा आठ नवम्बर को नोटबंदी लागू की गयी थी.
- शुरू में लोगों को दिक्कतें ज़रूर आयीं पर धीरे धीरे सब सामान्य हुआ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें