पिछले एक महीने से बीमार चल रहीं मुख्यमंत्री जयललिता अब पूरी तरह स्वस्थ हैं । गुरुवार ये बात उनकी पार्टी ‘एआईएडीएमके‘ द्वारा बताई गई। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री जयललिता अब अस्पताल से जल्द ही घर लौटेंगी । एआईएडीएमके की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने बताया कि ” अस्पताल के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की निगरानी में अम्मा (जयललिता) के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ है और वह घर लौटेंगी.”
एक हफ्ते से 10 दिन में घर लौटेंगी ‘अम्मा’
- पिछले एक महीने से बीमार चल रही हैं अम्मा (जयललिता)।
- उन्हें बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- इस बीच अम्मा की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।
- साथ ही राज्य के मंदिरों,मस्जिदों और गिरजाघरों मे उनके लिए प्रार्थनाये और दुआएँ कर रहे हैं।
- एआईएडीएमके के प्रवक्ता सरस्वती ने बताया कि ‘जनसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली अम्मा ‘
- ‘डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक आराम कर रही हैं।’
- लंदन से आए एक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं दिल्ली एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा भी अम्मा का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
- जिनसे अम्मा के श्वसन संबंधी संक्रमण का उपचार चल रहा है।
- अन्ना द्रमुक के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एचवी हांडे ने भी विश्वास दिलाया कि जयललिता जल्द घर लौटेंगी।
- सरस्वती ने संकेत देते हुए कहा कि अम्मा के लौटने तक लोगों के लिए कई बेनिफिट इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :भारतीय सैनिकों की शहादत पर कुछ क्यों नहीं बोलते पाक कलाकार ?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें